Health

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से नोवामुंडी में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का होगा आयोजन

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी की ओर से टाटा स्टील स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आगामी 22 नवंबर को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट, शंकर नेत्रालय चेन्नई के सहयोग से किया जा रहा है। टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर को लेकर टाटा स्टील पंपलेट के माध्यम से जगह-जगह लोगों को जानकारी दे रहे हैं, ताकि आंख से संबंधित बीमारियों का इलाज से लोगों को लाभ मिल सके। इसका लाभ उठाने के लिए आगामी 22 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आंखों से संबंधित रोग से ग्रसित मरीज अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उसी दिन आंखों की जांच भी की जाएगी। साथ ही आंखों का जांच 22 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक की जाएगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन ने फोन नंबर जारी किया है जिसका नंबर 7388649796 है। इस नंबर पर फोन कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। मरीज मोबाइल नंबर तथा मास्क लगाकर ही शिविर में प्रवेश कर सकते है। आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड लाने की जरूरत नहीं है।

Related Posts