Crime

व्यवसायी के यहां पुलिस भेष में पूर्व कर्मचारी अपने गिरोह के साथ डकैती का बना रहा था योजना,सभी पकड़े गए, हथियार और पुलिस वर्दी बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने पुलिस ड्रेस में डकैती की योजना बना रहे छह आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
उनके पास से देशी कट्टा और गोली तथा पुलिस वर्दी बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपराधियों में रमेश महतो, मनीष सिंह, महेश सिंह मुंडा,अमृत लाल सिंह ,प्रभास मुखर्जी और बबलु लोहार है।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 19 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 6 अपराधी मिलकर सर्किट हाउस में एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए उनके घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं।तब सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जुबली पार्क के पास निक्को पार्क से पांच अपराधियों को और उनकी निशानदेही पर 1 अपराधी को धर दबोचा गया। जिनके पास से 4 पहिया बोलेरो कार, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो पुलिस की वर्दी, 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 अपराधियों में जमशेदपुर के दो ऐसे अपराधी हैं जो कि व्यवसायी के घर पहले से काम करते हुए आ रहे थे। वर्तमान समय में वे काम छोड़ चुके हैं। उनमें से प्रभास मुर्खीज व्यवसायी के यहां मैनेजर था।इस लिए व्यवसाई की सारी जानकारी थी ।इस जानकारी के आलोक में उनके द्वारा डकैती की योजना बनाई गई।जिसमें उन्होंने अपने साथ जमशेदपुर से ही एक अन्य अपराधी को जोड़ा और फिर रांची से तीन अपराधियों को जोड़ा। उन्होंने कहा कि गिरोह द्वारा तय किया गया था कि छठ पूजा के दिन जब पुलिस व्यस्त रहेगी तब पुलिस के भेष में व्यवसाय के घर में प्रवेश करते और फिर डकैती की घटना को अंजाम देंगे । इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने इन अपराधियों को धर दबोचा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है।

Related Posts