Sports

विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुजरात :भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से करारी हार मिली।इस हार के साथ ही भारत का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया है ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत हासिल कर अपना छठा विश्व कप खिताब उठाया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।

Related Posts