चापड़ा फाइनल में लक्ष्मीपोसी ए को दो गोल से हराकर चापड़ा हुआ बिजय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखण्ड के डुमरडीहा पंचायत में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2023 का हुआ आयोजन ।
प्रतियोगिता में चापड़ा ,बनकाटी , संजाड़ , निश्चतपुर , लक्ष्मीपोसी ए , बिक्रमपुर , लक्ष्मीपोसी बी , डुमरडीहा आठ फुटबॉल टीम शामिल हुए। जिसमें फाइनल खेल में चापड़ा बनाम लक्ष्मीपोसी ए के बीच हुआ। चापड़ा फाइनल में लक्ष्मीपोसी ए को दो गोल से हराकर चापड़ा बिजय हासिल किया। चापड़ा के खिलाड़ी प्रखण्ड स्तर खेलेंगे। इस मौके पर डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन, नंदलाल महतो पंचायत सचिव , मनोज साहू रोजगार सेवक , प्रभात महतो मुख्य संचालक, नुनु राम महतो पूर्व गोपबन्धु उच्च विद्यालय हामंदा प्रधानाध्यापक, महादेव पति ग्राम प्रधान बुरूडीह , राम प्रसाद महतो ग्राम प्रधान बिक्रमपुर , छुटू महतो ग्राम प्रधान डुमरडीहा , सुसेन महतो ग्राम प्रधान लक्ष्मीपोसी , मोतीलाल महतो , तनु कैर्वत , सुदर्शन महतो , महावीर महतो, सालखन हेम्ब्रम , दीपक हेंब्रम , अर्जुन मुर्मू एवं पंचायत के समाजसेवी , गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे।