Crime

जमशेदपुर में चोरों का साम्राज्य स्थापित, पुलिस बेबस, जुगसलाई, मानगों के बाद अब गोविंदपुर में भी चोरों ने घटना को दिया अंजाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में चोरों का साम्राज्य कायम हो गया है।वे ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस के बड़े-बड़े दावे फेल हो रहे हैं। ऐसे ही एक घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर साई मंदिर के पास रहने वाले पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पद पर तैनात रामा सिन्हा के घर में बीती रात चोरों ने नकद डेढ़ लाख रुपए और बीस लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली।चोर छत का ग्रिल काट कर भीतर घुसे और चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे है। दो बेटा अभिषेक कुमार, अमन आकाश उनके साथ रहते है, जबकि एक पुत्र अमित कुमार एग्रिको में रहता है।सोमवार रात एक बजे तक सभी जागे हुए थे, इसके बाद सभी सो गए। अगले दिन मंगलवार सुबह 6 बजे सभी की नींद खुली। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य रोजाना सुबह 4 से 5 बजे के बीच जग जाते हैं लेकिन मंगलवार को उनकी नींद काफी देर से खुली। सभी सदस्यों के सिर में दर्द था, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी करने से पहले बेहोशी के स्प्रे इस्तेमाल किया होगा। चोर घर की छत का ग्रिल काटकर घर में घुसे और आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गौरतलब हो कि जुगसलाई और मानगो में चोरों ने चोरी कर पुलिस को चैलेंज दे दिया था। इसके बाद पुनः गोविंदपुर की घटना को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चला रहे हैं।

Related Posts