करंट लगने से एक साथ पांच हाथियों की मौत

ब्रेकिंग न्यूज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बांध गांव में करंट लगने से एक साथ पांच हाथियों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि 33 हजार वोल्ट तार की चपेट आने से हुई पांचों हाथियों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। घटना की जानकारी मिलते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है।इस घटना वन विभाग के पदाधिकारी परेशान हैं। पूरे मामले की जांच के लिए वन विभाग का दल घटना स्थल की ओर प्रस्थान कर दिया है। वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश है।वे इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही मान रहे।