महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ स्टेशन से 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की
न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा:महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के बादामपहाड़ स्टेशन से 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद बदामपहाड़ से लेकर रायरंगपुर तक ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रेलवे बोर्ड अध्यक्षा जया सिन्हा,जीएम अनिल मिश्रा भी मौजूद रही. राष्ट्रपति मुर्मू ने तीन ट्रेनों शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और टाटा नगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन के सौदर्यकरण और पुनरुद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास भी रखी। इसके अलावे राष्ट्रपति के साथ 500 स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और 300 रेलकर्मी ट्रेन में सफर किये।
90 सालो बाद एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ परिचालन
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले बदामपहाड़ व रायरंगपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब 9 दशकों से एक मात्र मेमू ट्रेन का ही परिचालन हो रहा था।चुकी महामहिम राष्ट्रपति का पैतृक गांव होने व रेल मुख्यालय सहित उडिसा के इस्पात नगरी से लोगों के सीधा सम्पर्क स्थापित करते हुए, रेलवे ने टाटानगर, राउरकेला, व शामिमार तक दो साप्ताहिक व एक मेमू ट्रेन चलाने की शूरुआत की है।जो चक्रधरपुर रेल मंडल व ओड़िशा के लिए एतिहासिक क्षण है।
अमृत भारत कार्यक्रम अंतर्गत पांच अन्य रेलमार्ग योजना पारित
अमृत भारत स्टेशनो में शुमार हुआ बदामपहाड़, व रायरंगपुर स्टेशन
नये भारत के सपनों को।सकार करती आधुनिकीकरण को लेकर शुरू की गई योजना के अंतर्गत बदामपहाड़ व रायरंगपुर स्टोशन को विश्व स्तरीय करीब 12.22 करोड़ की लागत से दोनों स्टेशनो का पुनर्विकास,स्टेशनो का चौडीकरण, व स्टेशन का बुनियादी ढाचे का विस्तार किया गया ।