महंता मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण और एक रजत पदक

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा:क्योंझर जिला थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कर एक बार पुनः जिला सहित बड़बिल नगर को गौरांवित किया है। गत 18 और 19नवंबर को तालचेर के कल्याण मण्डप में आयोजित तृतीय ओडिशा स्टेट थाइबोक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में बड़बिल के महंता मार्शल आर्ट्स के कुल नौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। ब्लैक डायमंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी अंगुल द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता में बड़बिल महंता मार्शल आर्ट्स के कोच सचिन महंता के नेतृत्व में महिला श्रेणी के 9 वर्ष से कम वर्ग में शिक्षा विजयलक्ष्मी महंता ने रजत पदक , सब जूनियर 36 से 40 किग्रा वर्ग में अर्ज्या कुमारी नायक ने स्वर्ण पदक, पुरुष के सब जूनियर 28 से 32 किग्रा वर्ग में बीके बानरा बानरा ने स्वर्ण पदक, 36 से 40 किग्रा वर्ग में
सारथी प्रसाद सेठी ने स्वर्ण पदक,
40 से 44 किग्रा वर्ग में ओम प्रकाश बेहरा ने स्वर्ण पदक, 52 से 56 किग्रा वर्ग में जन्मजय सामल स्वर्ण पदक, पुरूष के कनिष्ठ ,44 से 48 किग्रा वर्ग में उज्ज्वल राज ने स्वर्ण पदक, 48 से 52 किग्रा वर्ग में मोहम्मद हसन ने स्वर्ण पदक और 52 से 56 किग्रा वर्ग में सुमित किंगरिंग ने
स्वर्ण पदक जीता।