Crime

पिता की हत्या के आरोप में पुत्र बंगाल से गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा पुलिस ने गाड़ीग्राम टोला आमकांड़ी निवासी अशोक माझी को

अपने पिता मंगल मांझी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की देर रात उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटमदा एवं कमलपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी को पश्चिम बंगाल के बराबाजार थाना अंतर्गत बाजरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार की सुबह को पटमदा थाना प्रभारी रणजीत कुमार सिंह ने पूछताछ के बाद उसे दोपहर को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि बेटे के हमले में घायल मंगल माझी की एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो जाने के बाद आरोपी अशोक माझी फरार हो गया था। अनुसंधान के क्रम में सोमवार देर रात उसे पश्चिम बंगाल के बराबाजार थाना क्षेत्र स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि जान से मारने की नीयत से नहीं बल्कि नशे की हालत में उसने लकड़ी से सिर पर वार किया था जिसके बाद यह घटना हो गई।गौरतलब हो कि अशोक माझी के विरुद्ध उसके मंझले भाई दीपक मांझी ने पिता मंगल मांझी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पटमदा थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी थी। आभियान में पटमदा थाना प्रभारी रणजीत कुमार सिंह, कमलपुर थाना प्रभारी धीरंजन कुमार व पटमदा थाने के एएसआई प्रशांत कुमार शामिल थे।

Related Posts