पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित सोनारी थाना परिसर में चोरी के आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया।आरोपी की हालत बिगड़ने पर आनन–फानन में उसे पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूक-बधिर है। उसका नाम निकित बताया जा रहा है। वह जुगसलाई का रहने वाला है।सोमवार को लोगों ने चोरी के आरोप में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही थी।इसी बीच उसने बैटरी में डालने वाला पानी पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।