Regional

थर्मल ड्रोन कैमरे से घायल हाथी के बच्चे की ईलाज प्रक्रिया शुरू करेगी वन विभाग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
पिछले सप्ताह क्योंझर जिला वन विभाग को थर्मल ड्रोन कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किए गए दृश्यों से एक हाथी के बच्चे के दाहिनी पैर जख्मी होने पता चला किन्तु हाथी के बच्चे के ईलाज के लिए वन विभाग के लिए एक चुनौती साबित हुई थी। लगातार विभाग द्वारा 24 हाथियों के समूह में घायल हाथी के बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जाने के क्रम में मंगलवार को
वन विभाग ने क्योंझर जिले के पाटना रेंज के अंतर्गत डाबरचुआ रिजर्व फॉरेस्ट में घूम रहे हाथी घायल के बच्चे के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्योंझर डीएफओ एचडी धनराज ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से डाबुरचुआ रिजर्व फॉरेस्ट में घूम रहे हाथी के बच्चे का इलाज से पहले इसे ट्रैंकुलाइज करना होगा ताकि पशु चिकित्सक इसके पास जा सकें। वन विभाग के मुताबिक घायल हाथी के बच्चे छह माह का है जिसका अगला दाहिना पैर घायल हो गया है। हाथी के बच्चे के ईलाज के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।

Related Posts