Law / Legal

केंद्रीय कारा घाघीडीह में जिला प्रशासन ने की छापामारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र केंद्रीय कारा घाघीडीह में बुधवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी की। धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान क्यूआरटी पार्टी भी मौजूद थी।मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ ने जेल के एक-एक वार्ड, अस्पताल, शौचालय व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।छापामारी में जेल से तंबाकू बरामद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अपराधियों पर नकेल कसने और जेल कर्मियों की अपराधियों से सांठगांठ का पता लगाने के लिए छापेमारी की गई है। हालांकि जिला प्रशासन को आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है।

Related Posts