न्यूज़ लहर के समाचार का हुआ असर, जुस्को के सीनियर जीएम ने स्वयं खड़े हो कर साफ कराया कचड़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र टैंक रोड के पीछे कचरे के ढेर को जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने स्वयं खड़े होकर कचरे की सफाई करवाई है।

Before
After
इससे यह रास्ता एकदम साफ सुथरा दिखने लगा है। गौरतलब हो कि इस मामले को लेकर न्यूज़ लहर ने समाचार प्रकाशित करते हुए बताया था कि टैंक रोड और छगनलाल दयाल जी के पीछे आसपास के दुकानदार कचरे का ढेर लगा देते हैं, जिससे बदबू के अलावे महामारी फैलने का डर बना रहता है।जिसको लेकर जुस्को और नगर पालिका के अधिकारियों ने आंखें बंद कर रखा था।इस समाचार के बाद अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने जुस्को के एमडी और जमशेदपुर नगर पालिका को मेल कर सारी जानकारी दी थी, साथ ही समाचार को भी भेजा था। जिसका असर यह हुआ कि जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा अपने दलबल के साथ पहुंचकर कचरो की साफ कराई।जाहिर है प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में इन्होंने बहुत बेहतर योगदान दिया है। इसके लिए न्यूज़ लहर ऐसे सुदी अधिकारी को साधुवाद देता है।