Law / Legal

साहेबगंज के एसपी ने ईडी से मांगी मोहलत, आज नहीं जाएंगे ईडी कार्यालय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम आज ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं होंगे।नौशाद आलम के द्वारा ईडी को पत्र भेज कर दूसरी तारीख मांगी गई है।मिली जानकारी के अनुसार नौशाद आलम के द्वारा पत्र में यह लिखा गया है कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर सुझाव मांगा है।ऐसे में उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए और पूछताछ के लिए दूसरी तिथि निर्धारित की जाए।
गौरतलब हो कि साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम से आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ करने वाली थी। ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार की है। बताया जाता है कि यह पूछताछ साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की जा रही है। एसपी नौशाद आलम पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह रहे विजय हांसदा पर दबाव बनाया था।

Related Posts