ट्रेलर की टक्कर से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने एन एच 33 किया जाम, हंगामा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एम जी एम थाना क्षेत्र देवघर पंचायत निवासी चरण बेसरा की आज सुबह ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गई।वे गांव के बाहर एन एच 33 पार कर शौच के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। वहीं ट्रेलर ने चरण बेसरा को कुचलने के बाद सड़क के बगल में खेत में उतर गया।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एन एच 33जाम कर दिया। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर धरना पर बैठ गये।वे मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वहीं रांची कोलकाता की तरफ आने और जाने वाले सभी वाहन रुक गये। इससे दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस बल पहुंच कर धरना दे रहे ग्रामीणों को समझने के प्रयास में लगे हुए हैं।