Regional

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम गुवा में 24 नवंबर को योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए झारखण्ड सरकार कृत संकल्पित – – बीडीओ अनुज बाण्डो 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम गुवा में आगामी 24 नवंबर को आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाण्डो ने कहा कि गुवा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे आगामी 24 नवंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शिविर का आयोजन कर योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें शिविर के माध्यम से सहायता केंद्र एवं निबंधन कार्य, सर्वजन पेंशन योजना संबंधित कार्य, मनरेगा, आवास एवं अबुवा आवास, 15 वे वित्त आयोग एवं डीएमएफटी फंड से संबंधित कार्य, खाद्य आपूर्ति से संबंधित कार्य, ग्रीन कार्ड, धोती साड़ी एवं लूंगी वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित कार्य एवं सभी प्रकार के ऋण संबंधित कार्य, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित कार्य, पशुपालन संबंधी दवा एवं सामग्री, कृषि संबंधी कार्य, धन न अधिप्राप्त, आवेदन प्राप्त कर निष्पादन कार्य एवं बैंक संबंधी कार्य, स्वास्थ्य शिविर सहित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना एवं जेएसएलपीएस संबंधित, पेयजल समस्याओं का निपटारा, आधार केंद्र त्रुटि सुधार इत्यादि योजनाओं का शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से इसके लाभुक आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

Related Posts