Regional

गोड्डा में अज्ञात बीमार से सात बच्चों की मौत, जांच के लिए मेडिकल टीम जायेगी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सिंदरी पंचायत के आधा दर्जन गांवों में अज्ञात बीमारी से पहाड़िया समुदाय के 7 बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चों को पहले बुखार आया और फिर उनकी मृत्यु हो गई। जानने योग्य बात मृत बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है। फिलहाल, जिले के सिविल सर्जन ने 4 सदस्यीय मेडिकल टीम बनाकर उन्हें प्रभावित गांवों में जाकर जांच करने, मृत बच्चों को चिन्हित करने और यथासंभव इलाज मुहैया कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इधर, इस मामले में गोड्डा विधायक अमित मंडल ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बच्चों की अज्ञात बीमार से मौत होने पर गांव में दहशत है।

Related Posts