Crime

हाइवा और ट्रक के बीच टक्कर, चालक की मौत, खलाशी घायल 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत कुदादा के पास बुधवार की देर रात हाइवा और ट्रक के बीच आमने-सामने की हो गयी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका खलाशी घायल हो गया। हाइवा चालक को भी मामूली चोट आयीं है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि हाईवा टाटा से हाता की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से ट्रक आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे ट्रक चालक अंदर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे मलबे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Related Posts