पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का किया स्वागत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तत्वावधान में निकाली गई। भोर तीन बजे निकाली गई प्रभात फेरी ओल्ड बारीडीह, बागुननगर होते हुए गुरुद्वारा वापस पहुंची।
सरदार बलविंदर सिंह, सरदार अवतार सिंह सोखी, सरदार रविंद्र सिंह राजा जत्थेदार अवतार सिंह, बीबी निर्मल कौर, सरदार साधू सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार गुरदेव सिंह परिवार नाम प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा की एवं निशान साहिब में माला चढ़ाकर अपनी भावना को जाहिर किया।
इसमें प्रधान कुलविंदर सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, सतपाल सिंह, स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी दविंदर कौर देबा, महासचिव बीबी दलजीत कौर, पूर्व प्रधान मनजीत कौर, निर्मल कौर सहित 50 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल थे और गुरु यश गायन कर रहे थे। अगले 5 दिन तक प्रभात फेरी विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को गुरु नानक देव जी के संदेश से अवगत कराएगी।