सिमडेगा में अज्ञात अपराधियों का तांडव, पोकलेन को किया आग के हवाले
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सिमडेगा में कोलेबिरा मनोहरपुर मुख्य पथ में बोंग्राम के समीप अज्ञात अपराधियो ने एक पोकलेन को आग के हवाले कर दी। घटना देर रात की है। इधर घटना की जानकारी कोलेबिरा पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पोकलेन पेट्रोल पंप के ठीक समीप सड़क किनारे खड़ा था उसी वक्त अज्ञात अपराधियों के द्वारा पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
लेवी के लिए घटना को दिया गया अंजाम!
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें किसका हाथ हो सकता है। आखिर यह आगजनी किस वजह से की गयी है? क्या इस संबंध में कोई धमकी मिली थी या मामला लेवी से जुड़ा है? बता दें कि इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। ऐसा करके नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार नक्सलिओं अलग-अलग स्थान पर वाहनों को आग के हवाले किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हो ना हो इस आगजनी की घटना को लेवी के लिए ही अंजाम दिया गया होगा।