Crime

जान से मारने की धमकी, एसएसपी से शिकायत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में ग्वालाबस्ती निवासी रुबी देवी को पड़ोसियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को रुबी ने एसएसपी से इस मामले में शिकायत की है।

रुबी ने बताया कि एक साल पहले उनके ससुर को मारपीट करके घायल कर दिया गया था, जिसके बाद उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। इसके बाद भी थाना में की गई शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीते दिनों हुई मारपीट के बाद उन्हें एमजीएम में भर्ती कराया गया था, और इस मामले की भी थाने में शिकायत की गई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब श्यामलाल यादव द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके बारे में रुबी ने आज एसएसपी से शिकायत करने का निर्णय लिया है।”

Related Posts