Crime

जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियार बंद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, बाइक चोरी और हत्या की योजना भी रच रहे थे”

न्यूज़ लहर संवाददाता
“झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर के साकची पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजेंद्र विद्यालय के पास स्थित बंद क्वार्टर में छापेमारी करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर निवासी जितेश कुमार, परसुडीह गदड़ा निवासी रवि उपाध्याय, और बिष्टुपुर शिवपुरी कॉलोनी निवासी राहुल साहू शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लोडेड पिस्टल, 7 मैगजीन, 42 जिंदा गोली, और एक चोरी की बाइक बरामद की है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इन आरोपियों पर हत्या और फायरिंग जैसे मामले भी दर्ज हैं।

यह खुशकिस्मती है कि पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली और उनकी कठिनाईयों का सामना करते हुए उन्होंने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रवि उपाध्याय गोविंदपुर में हुए अश्विनी हत्याकांड में फरार चल रहा था और उसका चचेरे साला राजन मिश्रा से विवाद चल रहा था। राजन ने पूर्व में रवि पर फायरिंग करवाई थी और वर्तमान में रवि, जितेश, और राहुल साहू ने रवि के चचेरे साले राजन मिश्रा की हत्या की योजना बनाई थी। सभी आरोपियों को बंद क्वार्टर में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें चोरी की गई बाइक भी शामिल थी।”

Related Posts