नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित छोटानागरा गांव के जोजोपी टोला निवासी 18 वर्षीय युवती ललिता चेरोवा ने अपने पिता मंगल चेरोवा के बयान के अनुसार, 24 नवम्बर को पांच बजे सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी को गांववालों ने पांच बजे ही प्राप्त की, जब वे ललिता को कुसुम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ पाए।
ललिता के घरवालों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति खराब थी और वह रात में सभी के साथ खाना खाकर सो गई थीं। किसी भी विवाद की जानकारी नहीं है, और उनकी अचानकी आत्महत्या ने गांव को चौंका दिया। ऐसी स्थितियों में सामाजिक समर्थन और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं क्रितिक होती हैं।