साईंनाथ मंदिर से दान पेटी तोड़कर हुई चोरी, चोर हुआ गिरफ्तार रुपए हुए बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के प्रखंड मलकपुर अवस्थित साईं नाथ मंदिर में बुधवार को बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखे दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपए की चोरी कर ली गई। सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना थाने को देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच के क्रम में नामजद अभियुक्त रामदेव साह पिता धर्मदेव साह ग्राम कासियाडीह थाना चौपारण को 6100 के साथ जो दान पेटी से चुराए गए थे गिरफ्तार कर लिया। रामदेव साह विगत 6, 7 वर्षों से मलकपुर में डेरा लेकर रह रहा था।