गुवा पश्चिमी पंचायत स्थित नुईया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन….. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नुईया के लोगों ने योजना का उठाया लाभ
झारखण्ड सरकार अपने योजनाओं के तहत पढ़ने वाले अच्छे बच्चों को विदेश शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना चाहती है -लक्ष्मी सुरेन
-लोगों को जागरुक कर कार्यक्रम का लाभ, उन तक पहुंचाया जा सकता है – -बीडीओ अनुज वाण्डो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा पश्चिमी पंचायत स्थित नुईया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।
इसमें लोगों का काफी उत्साह दिखाई दिया। पंचायत के सैकड़ों लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने शिविर में पहुंचे।अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज वाण्डो के अगुआई में कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,उपप्रमुख ज्योति दास, पश्चिम पंचायत मुखिया पद्मा लागुरी, पंचायत सदस्य भादो टोप्पो, झामुमो प्रतिनिधि रिमू बहादुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार व सभी विभाग पूरी लगन के साथ कर रही है। मनरेगा आपके हित से जुड़ा हुआ है और यह आपका अधिकार है। इसके जरिये आपको 100 दिन का रोजगार मिलता है। उन्होंने सरकार की सारी विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि
सेवा और समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन आपके द्वार के तहत आ म जनता के सामने आई है । झारखण्ड सरकार अपने योजनाओं के तहत पढ़ने वाले अच्छे बच्चों को विदेश शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना चाहती है।
नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास ने विचार रखे। अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज वाण्डो ने कहा कि लोगों को जागरुक कर कार्यक्रम का लाभ उन तक पहुंचाया जा सकता है। अपने अधिकार को जानना हर लोगों का कर्तव्य है। अबुआ आवास योजना को नोवामुंडी प्रखण्ड में क्रियान्वित किया जा रहा है। करीब चार हजार नए पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों का रेजिस्टेशन किया गया है। आगे बीडीओ अनुज वाण्डो ने कहा कि दर्जनों आवेदन अब तक प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायतों से आये हैं। इसमें से कुछ का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया है, तथा बाकी का निष्पादन का कार्य कार्यालय द्वारा की जाएगी । लोग रजिस्ट्रेशन नम्बर से ऑनलाइन अपडेट देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार पहुंचा है, इसके योजनाओं से सबों को लाभ लेनी चाहिए। कार्यक्रम में निबंधन, आपूर्ति राशन, बाल विकास, कल्याण, पशुपालन, समाजिक सुरक्षा/पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, जेएसएलपीएस, आधार केंद्र के स्टॉल लगाये गये थे। हालांकि सबसे ज्यादा लोंगो की भीड़ आधार केंद्र पर ही थी। इस दौरान महिलाओं की गोद भराई, फुलो-झानो योजना के तहत चार लाभुकों को 4.5 हजार रुपये का लाभ दिया गया। साथ ही छात्राओं को साइकिल के लिए चेक प्रदान किया गया। बिरसा सिंचाई सर्वधन योजना से कुँआ निमार्ण मनेरगा से कि ए जाने हेतु ग्रामीणों मे जमीन संबधी प्रमाण पत्र दिए गए । बाल विकास गोद भराई एवं बच्चों की मुॅह जुट्ठी काफी सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का औचक निरीक्षण जगन्नाथपुर एलआरडीसी संजीव कुमार द्वारा किया गया ।जिसमें उन्होंने बताया कि जनता का प्रशासन के प्रति अभिरुचि पूर्णता कार्यक्रम में देखी जा रही है ।प्रशासनिक स्तर से सभी विभाग पूरे तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए देखे जा रहे हैं । कार्यक्रम में 40 लाभुको के बीच कंबल वितरण किया गया । जिसमें स्थानीय कई ग्रामीण वृद्ध महिला – पुरुष खास तौर से शामिल थे ।
कार्यक्रम सीएचसी बड़ाजामदा मेडिकल टीम के डा० हरेंद्र सिंह मुंडा के अगुवाई में बखूबी लोगों को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी के प्रति जागरूक किया।इसमें खासतौर से गुरु चरण कुंकल, सुनील कुमार सुंडी, उदय चंद्र पासवान, लखन हांसदा,मरीना एक्का, शांति रानी सुंडी, रंजीता नायक जानकी तिरिया, सरिता विरुवा व अन्य शामिल दिखे । कार्यक्रम में पद्मा केशरी, रेखा प्रसाद ,सुमित्रा पूर्ति, ममता देवी,गीता देवी ,अनुराधा साव,नीम चन्द महतो, सुखदेव प्रधान व अन्य सक्रिय लोगों को वन अधिकार पट्टा, पेयजल एवं स्वछता विभाग, भू लगान रसीद एवं भू -राजस्व, सेवा काअधिकार,जाति,आय व स्थानीय प्रमाण पत्र की जानकारी लोगो को देते हुए दिखे।
मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ सैंकड़ों उपस्थिति दिखे।