मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: साहेबगंज, बरहेट में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बरहेट, साहिबगंज में आयोजित समारोह में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 212 करोड़ 91 लाख 39 हजार 600 रुपए की 891 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हजार 121 रुपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।*
*इस अभियान के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की पोटली बनाकर लोगों के दरवाजे पर जाएंगे और मान-सम्मान के साथ उनको उनका हक-अधिकार देंगे। इस अभियान का पहला और दूसरा चरण पहले ही सफल रहे थे।*
*मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास की बात करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सड़क, फूल-पुलिया और स्कूल-कॉलेज के निर्माण के काम तेज गति से चल रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए नौकरियां प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार सृजन योजना के माध्यम से आर्थिक मदद करने का प्रयास भी बताया।*
*बच्चियों की शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी समझौता नहीं होगा और बच्चियों को शिक्षा में किसी।