Crime

असंतुलित होकर दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: बोकारो जिला स्थित नावाडीह फुसरो मुख्य पथ के बगजोबरा में गोलाई में शनिवार की रात दो बजे दस फीट गहरे गढ्ढे में कार असंतुलित होकर गिरने से कार चालक सह बोकारो स्टील प्लांट कर्मी व माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी अजहरुद्दीन अंसारी 40 वर्ष की सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी, देवाशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को बहार निकाला तथा वाहन को जब्त कर लिया।।

Related Posts