Uncategorized

बालूमाथ चंदवा रोड दुर्घटना: तीन लोगों की मौत, एक बच्ची गंभीर घायल**

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार जिला स्थित बालूमाथ थाना क्षेत्र, चंदवा रोड, लातेहार में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। ट्रेलर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में हुआ यह दुर्घटना हादसे का कारण बन गया है।

 

*हादसे का सीन:*

एक दंपती अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, जब ट्रेलर ने अचानक मोटरसाइकिल को मारा। सवार युवक और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्ची गंभीर घायल हो गईं।

 

*अस्पताल पहुंचाए गए घायल:*

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृत्यु होने वालों को और घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया और बच्ची का प्राथमिक इलाज आरंभ किया गया।

 

*पुलिस की कार्रवाई:*

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर अस्पताल में अवस्थित घायलों को तुरंत पहुंचाया और महिला की मृत्यु के बाद उचित कार्रवाई की जाने की योजना बनाई है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

Related Posts