चोरी के समान के साथ दो नाबालिक समेत चार को पुलिस भेजा जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
मेघाहातुबुरु स्थित टीओपी हाटिंग निवासी तुरी तोरकोट के बंद आवास का ताला नकली चाबी से खोलकर सामान की चोरी करने के चार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जेल भेजे गये लोगों में दो नाबालिग के अलावे सुनील आइंद (50 वर्ष) पिता स्व. मानकी आइंद, टीओपी हाटिंग एवं बासु हेस्सा उर्फ सोनु (19 वर्ष) पिता स्व. नयनु हेस्सा, प्रोस्पेक्टिंग निवासी शामिल हैं। घटना की लिखित शिकायत तुरी की बहन सुनीता पान ने किरीबुरु थाना में दर्ज कराई है। सुनीता पान ने बताया कि उसका भाई तुरी तोरकोट चेन्नई में काम करता है। घर की देखरेख की जिम्मेदारी उसे सौंप कर गया है। 24 नवम्बर की शाम वह अपने भाई के घर गई तो दरवाजा खुला था। घर के अंदर बासु हेस्सा व दो नाबालिग बच्चे थे। बासु हेस्सा को पकड़ लिया और दो बच्चे भाग गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी। किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, एसआई रंजीत महतो आदि पदाधिकारी बासु को अपने साथ ले गए। बासु ने बताया कि चोरी का सामान व बर्तन वह सुनील आइन्द को 400 रूपये में बेच दिया है। उसके बाद पुलिस ने सुनील के घर से चोरी का बर्तन बरामद किया तथा दो नाबालिग को भी पकड़ लिया।