“गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आनंद और भक्ति के अद्वितीय संदेश के साथ, श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व का श्रद्धापूर्वक स्वागत करने के लिए गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में 27 नवम्बर को सम्पूर्ण उत्साह से मनाया जाएगा।
*कार्यक्रम का आयोजन:* सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री गुरु सिंह सभा ने किया है, जिसमें आज 25 नवम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का श्री अखंड पाठ आरम्भ हुआ। पाठ की सम्पूर्णता 27 नवम्बर को 11 बजे होगी।
*अद्भुत आयोजन:* गुरूद्वारा के ग्रन्थी बलदेव सिंह जी ने श्री अखंड पाठ की आरम्भता की अरदास की, जिसमें जमशेदपुर से आए ग्रन्थी प्रताप सिंह जी ने भी योगदान दिया। इसके बाद दो घंटे की बारी-बारी से अन्य ग्रन्थी भी श्री अखंड पाठ करेंगे।
*महत्वपूर्ण घटनाएं:* प्रकाश परव वाले दिन, निशान साहिब का चोला बदला जाएगा, और जमशेदपुर से आए कीर्तनी सरदार जसपाल सिंह छाबड़ा जी द्वारा शब्द कीर्तन किया जाएगा।
*अवधि और साकारात्मक भावना:* इसके उपरांत, अरदास होगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां सभी को गुरुद्वारा साहिब में आकर मत्था टेकने, गुरू का लंगर ग्रहण करने का आमंत्रण दिया जा रहा है, जिससे सभी धर्मों के व्यक्ति एक-दूसरे के साथ शांति और समरसता में भागीदार बन सकते हैं।