Crime

जमशेदपुर: पॉकेटमार ‘अजहर’ और उसकी मां गिरफ्तार, अनिल अग्रवाल के घर में हुई चोरी में थे शामिल**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में बाटा चौक के पास रहने वाले अनिल अग्रवाल के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गौरी शंकर रोड निवासी ‘अजहर इमाम’ उर्फ ‘पॉकेटमार’ और उसकी मां नईमा खातून को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सभी गहने, 29,990 रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है।*

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 19 नवंबर को अनिल अग्रवाल अपने परिवार संग छठ घाट गए हुए थे, जिसके दौरान अजहर ने चोरी का कारनामा किया। इसके पहले उन्होंने कुंवर सिंह चौक के पास एक और घर को निशाना बनाने का प्रयास किया था, पर सफल नहीं हो पाया।*

अजहर चोरी करने के बाद अपनी मां को देखकर वह कोलकाता भाग गया था, जहां पुलिस ने उसकी पहचान करके गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद कोलकाता भागने से पहले अजहर ने चोरी के सभी गहने अपनी मां को दिखाए थे।

पुलिस ने उसकी मां नईमा को हिरासत से लेकर पूछताछ की, जिसमें अजहर की मां ने बताया कि उसका बेटा कोलकाता में है, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

चोरों ने अनिल के घर में रखे एक लाख नकद समेत 10 लाख के गहनों की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में जिले के 8 थानों में और सरायकेला–खरसावां जिले में दो मामले दर्ज हैं।

Related Posts