संविधान दिवस पर गुवा थाना में प्रस्तावना का शपथ पढ़ा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की आत्मा, “प्रस्तावना” एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के दिशा निर्देशन में पढ़ा गया।
इस दौरान गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव और जवानों को संविधान के प्रस्ताव से संबंधित शपथ दिलाई “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व – सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए और उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए और उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में 26 नवम्बर 1949 ई को एतद द्वारा इस संविधान को आत्मार्पित करते हैं।
अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव सहित पुलिस बल के जवानों को संविधान का पालन करने और दूसरे को कराने हेतु शपथ ली।