भालूबासा में 9 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मण्डल के द्वारा कार्तिक माह के अंतिम दिन हनुमान मंदिर(जम्बु आखाड़ा) भालूबासा के प्रांगण में 9 कुंडिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ अपार जन समूह के बीच संपन्न हुआ।
आज के यज्ञ में लगभग 500 धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण हेतु यज्ञ भगवान को अपनी आहुतियां समर्पित कीये । साथ ही साथ संध्या 5:00 बजे से बिराट दीप महायज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें धरा से अंधकार का समूल नाश हो ऐसी भावनाओं के साथ 1008 दीपक प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ जमशेदपुर के कोने-कोने से अनेक लोग हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए। प्रातः यज्ञ का संचालन प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष बहन जसवीर कौर एवं टोली के बहन श्रीमती गुड्डी देवी ,सुनैना देवी ,गंगा देवी तथा भाई आलोक द्वारा किया गया . वहीं दीप महायज्ञ आदरणीय शंभू नाथ दुबे एवं उनकी टोली के बहन श्रीमती रेखा शर्मा ,बहन मंजू देवी तथा बहन रक्षंदा देवी ने संपन्न कराया ।इस अवसर अथिति स्वरूप बहन श्रीमती रेखा वर्मा एवं श्रीमती रीना चौधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष जनसंख्या नियंत्रण उपस्थित रहीं ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभाकर बेहेरा, जम्बु अखाड़ा के संचालक बंटी सिंह के साथ नवयुगदल के रंजीता राय, रूबी शर्मा,चिंतामणि देवी,लता देवी,शकुंतला शाल, पुष्पेंद्र कुमार,संतोष गुप्ता,बासुदेव पाल,शंकर कुमार,प्रशान्त कालिंदी,निर्मल कुमार,पंकज कुमार,कुँवर प्रसाद मालाकार के साथ सभी युवा कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया ।