Crime

सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला जिला स्थित सीलम स्थित 218 सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद उसकी मौत हो गई है। मृत जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और उसका नाम संजय कुमार है।घटना के बाद गुमला के एसपी हरविंदर सिंह, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे।हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

 

बताया जा है कि जवान ने बीते 20 नवंबर को ही 15 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन किया था।उसकी मां की तबीयत खराब रहती है जिसको लेकर वह छुट्टी में था और छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी में आया था। सोमवार की शाम 3 सदस्य डॉक्टरों की टीम के द्वारा जवान का पोस्टमार्टम किया गया ।घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Posts