Regional

गुरु नानक जयंती सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है – -गुरु दयाल सिंह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

समाजसेवी, बड़बील ( क्योझर )श्री गुरु दयाल सिंह ने साक्षात्कर में बताया कि गुरु नानक जयंती सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है ।कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था । इसलिए यह पर्व गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है । गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।भारत की पावन भूमि पर कई संत-महात्मा अवतरित हुए हैं, जिन्होंने धर्म से विमुख सामान्य मनुष्य में अध्यात्म की चेतना जागृत कर उसका नाता ईश्वरीय मार्ग से जोड़ा है। ऐसे ही एक अलौकिक अवतार गुरु नानक देव जी हैं ।गुरु नानक का जन्म नानक देव जी के रूप में हुआ। उन्हें आमतौर पर गुरु नानक के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वह सिख धर्म के पहले गुरु थे। 15वीं सदी में सिख धर्म की शुरुआत गुरु नानक देव जी ने की थी। सिखों के धार्मिक ग्रन्थ श्री आदि ग्रंथ साहिब या श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी तथा दसम ग्रन्थ हैं। सिख धर्म में इनके धार्मिक स्थल को गुरुद्वारा कहते हैं।

Related Posts