Regional

गुवा के गुरुद्वारा में गुरु पूर्णिमा पर गुरु नानक देव जी का 557 वां प्रकाश उत्सव मनाया …… मनुष्य को जीवन में गुरुनानक देव के आदर्शो को अनुकरण कर सदैव सच्चे कर्मों को करते रहना चाहिए -दिलबाग सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
गुरुनानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव गुवा के गुरुद्वारा में सोमवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को फूलों, लाइट व बैलून से सजाया गया था। प्रकाशोत्सव गुरुनानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा के ग्रंथी दिलबाग सिंह ने गुरु ग्रंथ साहब का पाठ पढ़ा।

इस अवसर पर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के सिख समुदाय सहित अन्य धर्मांवलंबी तथा गुवा सेल के पदाधिकारीगण भी शरीक हुए। इस दौरान गुरुद्वारा में लंगर की भी व्यवस्था की गई। जिसमें सभी को बैठाकर लंगर में भोजन कराया गया।


अवसर पर गुरुद्वारा में पूजा,निशांत साहेब का चोला बदलाव, अरदास का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पुजारी दिलबाग़ सिंह द्वारा गुरुनानक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए वाणी अनुकरणीय है । मनुष्य को जीवन में उसे अनुकरण कर सदैव सच्चे कर्मों को करते हुए मानव के जन कल्याण का कार्य करते रहना चाहिए ।

Related Posts