मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद सोबरन मांझी के श्रद्धांजलि समारोह में की योजनाओं का उद्घाटन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रामगढ़ गोला में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज शहीद सोबरन मांझी के श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेते हुए 34 नई योजनाओं का उद्घाटन किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी। इस मौके पर उन्होंने शहीद सोबरन मांझी की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, “हम अपने शहीदों के सपनों को झारखंड में बना रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजनाएं आम जनता के लिए हैं, और उन्होंने कहा, “एयर कंडीशन्ड कमरे में नहीं, जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनती हैं योजनाएं।” इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से बन रही योजनाओं पर भी बात की।
समारोह में उपस्थित थे झारखंड राज्य समन्वय समिति के फागू बेसरा, पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी, और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी।