औरंगाबाद में जहरखोरी: एक की मौत, तीनों की हालत गंभीर*
न्यूज़ लहर संवाददाता
औरंगाबाद: कुटुम्बा थाना क्षेत्र के संडा बाजार में चार सहेलियों ने एक साथ जहर (सल्फॉस) खा लिया है। इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि अन्य तीनों की हालत गंभीर है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
चारों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है, और प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में रेफर किया गया है। इन लड़कियों की पहचान मनोज चौधरी की पुत्री लक्की और रिया, योगेश शर्मा की पुत्री नंदिनी और विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई है। इन चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे रहे हैं।
एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है और घटना की तहकीकात पुलिस द्वारा की जा रही है।