पश्चिमी सिंहभूम: सुरक्षा बलों की सफल सर्च ऑपरेशन में नक्सली बंकर और हाईडऑउट ध्वस्त**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:आज जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों की एक और सफलता हुई है, जिसमें तीन नक्सली बंकर और हाईडऑउट को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया है। इस अभियान के तहत, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उनके सहयोगी को गिरफ्तार करने के लिए विशेषज्ञता से काम किया जा रहा है।
*अभियान का तहत:* चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, और सी०आर०पी०एफ० के विभिन्न टीमें ने एक संयुक्त अभियान द्वारा नक्सली सक्रियता के खिलाफ सुरक्षा का प्रबंधन किया है।
इस अभियान के क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र एवं टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा आम जनता की सुरक्षा में सहायता की जा रही है।
*बंकर और हाइडऑउट की ध्वस्ति:* इस सफलता के दौरान, गोईलकेरा-टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगल – पहाड़ी क्षेत्र में बनाए गए तीन नक्सली बंकर और हाईडऑउट को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया। इसके साथ ही, नक्सली कैम्प से विभिन्न दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
*बरामद सामग्री:* बंकर और हाइडऑउट की ध्वस्ति के दौरान बरामद हुई सामग्री में बीजीएल, सिलाई मशीन, प्रिंटर कैटरिज, बैटरी, सिंटेक्स 500 एलटी, ड्रम 200 एलटी, इलेक्ट्रिक तार, ट्रिपाल, धागे, लैब टेस्ट ट्यूब, बेल्ट, टिफिन, और 25 ड्यूरसेल बैटरी शामिल हैं।
*सुरक्षा बलों की जारी स्थिति:* सर्च अभियान जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाएं जारहे अभियान से नक्सली परेशान हैं और घात लगाकर हमला करने की ताक में लगे रहते हैं। इसमें उनको सफलता भी मिली है। जबकि उनके द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आकर सुरक्षा बलों और ग्रामीण आकर अपनी जान गंवाते आ रहे हैं।वह बड़ी संख्या में घायल भी हो रहे हैं।