Financial

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर लगाया 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा समेत देश के तीन बैंकों पर 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। नियामकीय नियमों के उल्लंघन के चलते की गई इस कार्रवाई के दायरे में बीओबी के अलावा सिटी बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी आए हैं।इन बैंकों पर आरबीआई के नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप है।

 

सबसे ज्यादा जुर्माना सिटी बैंक पर लगाया गया है। आरबीआई ने उन पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह बैंक बचत खाताधारकों की शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों के साथ-साथ वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग से संबंधित आचार संहिता का ठीक से पालन नहीं कर रहा है।

 

आरबीआई के बार-बार अनुरोध के बावजूद बैंक ऑफ बड़ौदा यानी बीओबी ने ऋण से संबंधित केंद्रीय भंडार का गठन नहीं किया है। कुछ अन्य निर्देशों की भी अनदेखी की गयी है।इसके चलते आरबीआई ने इस बैंक पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।इंडियन ओवरसीज बैंक पर भी 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।चेन्नई स्थित इस बैंक पर लोन से जुड़े निर्देशों की अनदेखी करने का भी आरोप है।

 

आरबीआई के इस जुर्माने से इन तीनों बैंकों के ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंकों को यह जुर्माना अपने मुनाफे से देना होगा।

Related Posts