Sports

डीएवी नेशनल एथलीट्स 2023, की तैयारी ले डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों का किया गया चयन….. बच्चों की प्रतिभा में किसी तरह की कोई कमी नहीं है,सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है – प्राचार्या उषा राय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी नेशनल एथलीट्स 2023 गेम्स संबद्ध एसजीएम आई के तहत डीएवी गुवा के बच्चों का चयन डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में किया गया।
एथलेटिक मीट का आगाज रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम क्लस्टर 3 झारखण्ड में होने की संभावना है। । इस मीट में क्लस्टर थ्री में दर्जनों डीएवी स्कूलों के बच्चे शामिल होगें।। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा दर्जनो- छात्राएं प्राचार्या उषा राय के दिशा निर्देशन में अपना उम्मा प्रदर्शन करने के लिए शामिल होंगे।इस मीट में 100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर, 800 मीटर,रिले रेस,लोंग जंप,हाई जंप व अन्य का मुकाबला झारखंड के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम खेल गांव, बिरसा मुंडा रांची में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।डी ए वी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने बताया कि डीएवी गुवा के मेधावी एवं कुशल एथलीट का प्रदर्शन पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बेहतर एवं सराहनीय होगा ।


डीएवी गुवा के बच्चों ने डीएवी नेशनल गेम्स संबद्ध में फुटबाल मैच में राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाते हुए तीसरे स्थान से कांस्य पदक से सफलता हासिल कर चुकी है ।

इस बार पुनः जोरदार तैयारी के साथ लड़कों एवं लड़कियों के प्रतिभागी खिलाड़ियों की फुटबॉल मैच की टीम बनाई जा रही है । गुवा के बच्चे शारीरिक दृष्टिकोण से अत्यंत बलिष्ठ एवं पूरे स्फूर्ति के साथ खेलों में प्रदर्शन दिखाने की क्षमता रखते हैं । आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण बच्चों की प्रतिभा में किसी तरह की कोई कमी नहीं है,सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है ।
टीम की अगुवाई क्रीडा शिक्षक विनोद कुमार साहू, योगेन्द्र त्रिपाठी अंजन सेन, कुमार कश्यप व अन्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।

Related Posts