धनबाद : बरमसिया में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे बरमसिया के पास धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दो टुकड़ों में कटा क्षत-विक्षत शव घटना के आधा घंटा बाद तक रेल लाइन पर पड़ा रहा।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धनबाद आरपीएफ पोस्ट व जीआरपी को दे दी है।लेकिन क्षेत्राधिकार के असमंजस में आरपीएफ व जीआरपी का कोई जवान मौके पर नहीं पहुंचा।स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कोस रहे हैं।