Regional

श्री श्री रास पूजा कमेटी ने रचाई धार्मिक गर्वस्त्री: कृष्णापुर में सात दिवसीय रास पूजा एवं मेला का धूमधाम से आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखण्ड में श्री श्री रास पूजा कमेटी ने राजनगर प्रखण्ड के ग्राम कृष्णापुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन किया है। मंदिर में विधि विधान के साथ राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की।

इस महोत्सव ने हजारों भक्तों को एकजुट करते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान का माहौल दिया। रास पूजा और मेले के दौरान जारी रहे विभिन्न कलात्मक कार्यक्रमों ने सभी आगंतुकों को मनोहर कर दिया।

सागर सतपथी, कमेटी के सदस्य ने बताया कि यह मेला सैकड़ों वर्षों से परंपरागत तरीके से आयोजित हो रहा है और इसका उद्दीपन धार्मिकता और सांस्कृतिक संरक्षण के माध्यम से हो रहा है। मेले में झारखंड के अलावे बंगाल, उड़ीसा से दर्शकगण भी भूग्गी बुग्गी डांस, झूला, नाटक, मौत का कुआं, जादूगर, स्टूडियो, मीना बाजार आदि का आनंद ले रहे हैं।

कमेटी के अध्यक्ष, विकास आदित्य, ने समापन सत्र में बड़े धन्यवाद देते हुए सफल मेला के लिए कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान की श्रुति की।*

Related Posts