Regional

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूईयां में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनुशरण करने की शपथ दिलाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूईयां में स्कूल के प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो एवं वरीय शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों को सडक सुरक्षा नियमों की अनुशरण करने की शपथ दिलाई। बच्चों को बताया कि इन नियमों को पालन करने से हम आने वाले दुर्घटना से बच सकते हैं। हमें हमेशा सड़क के बाएँ तरफ चलनी चाहिए। ज़ेबरा क्रॉस पर ही सड़क पार करनी चाहिए। हमें दो पहिये वाहन चलाते समय हैलमेट पहनना चाहिए। खड़ी गाड़ी के पास से नहीं गुजारनी चाहिए। सड़क पार करते समय दोनों ओर देख कर गुजरनी चाहिए। रेलवे गेट बंद हो तो उसे पार नहीं करनी चाहिए, जबतक गाड़ी पार नहीं हो जाती। इन सब छोटी छोटी चीजों से हम अपने और अपने समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।

Related Posts