Regional

उत्तरकाशी में टनल में फंसे दस मजदूरों को बाहर निकाला गया,उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें सफलता मिल गई है। दस मजदूर को निकाल लिया गया है। इससे वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी की। जबकि इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद हैं। मजदूरों से श्री धामी ने मुलाकात की है।

 

एनडी आर एफ की टीम कि रेस्क्यू में लगी हुई है।टनल के अन्दर एन डी आर एफ की टीम अन्दर मौजूद है।एक घंटे के अन्दर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।टनल से निकले मजदूर स्वास्थ्य है।उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।

माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि खुदाई जारी है। उत्तराखंड के सचिव नीरज खैरवाल ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में 41 बेड तैयार रखे गए हैं। वहीं, मजदूरों के परिवार वालों से कहा गया है कि वह मजदूरों के कपड़ों समेत जरूरी सामान वाले बैग तैयार रखें। हादसे की जगह सीएम धामी भी मौजूद हैं। धामी ने पीएम मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट दी है। सीएमओ ने बताया है कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।

Related Posts