आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जेनिथ फोर्जिंग कंपनी के मजदूरों ने बोनस और इंक्रीमेंट की मांग में किया प्रदर्शन**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर क्षेत्र गम्हरिया ट्रेनिंग मोड़ स्थित जेनिथ फोर्जिंग कंपनी प्लांट 2 के मजदूरों ने बुधवार सुबह कंपनी गेट पर जाम करके अपनी बकाए इंक्रीमेंट और बोनस की मांग को लेकर विरोध जताया। मजदूरों का कहना है कि एक साल से भी अधिक समय बीतने के बावजूद कंपनी द्वारा ना तो उन्हें बोनस दिया गया है और ना ही वेतन बढ़ोतरी की गई है।
मजदूरों का कहना है कि ठेका कंपनी द्वारा वेतन भी समय से नहीं दिया जाता, जबकि मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दी नही जा रही है। तकरीबन डेढ़ सौ से भी अधिक ठेका मजदूर के साथ यही स्थिति बनी हुई है, इसके बाद मजदूरों ने गेट जामकर हंगामा किया, लेकिन एजेंसी और प्रबंधन वार्ता के लिए मानी गई है और उन्होंने गेट जाम हटाने का निर्णय लिया है।