गिरिडीह: स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, तीनों की स्थिति गंभीर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: गिरिडीह जिले के डुमरी मुख्य मार्ग के मधुबन मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ने पेड़ में टक्कर मारी दी। इस हादसे में दो महिलाएं तुरंत ही मृत्यु हो गईं, जबकि तीन अन्य व्यक्तियों घायल हो गए,उनकी हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान पटना की शोभा चटर्जी और अहमदाबाद की रेवा चटर्जी के रूप में किया गया है, जबकि घायलों में आशीष चटर्जी, डोली चटर्जी और तानी चटर्जी शामिल हैं। ये सभी व्यक्ति सोमवार को गिरिडीह के अलकापुरी में एक बाराती में शामिल होने के लिए आए थे। लौटते समय, इन्हें सड़क हादसे का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पाने के बाद सदर अस्पताल में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के अलावा कई पदाधिकारी तुरंत पहुंचे और मामले की जानकारी ली।