Regional

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ एवं बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के पदाधिकारी ने राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक को सौपा मांग पत्र

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे एवं बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो ने राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक(अतिरिक्त प्रभार, बोकारो स्टील प्लांट) अतनु भौमिक को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि गुवा सेल में उत्पादन कार्य ठेके पर देकर कराने की असंवैधानिक योजना बना रही है। इसका सभी यूनियन ने पुरजोर विरोध किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने अधिसूचना संख्या एस0ओ0 4589 दिनांक 20/11/1984 एवं अधिसूचना संख्या एस0ओ0 196 दिनांक 23/03/1993 के द्वारा एक निषेधाज्ञा जारी कर खान में ठेके पर देकर अयस्क की लोडिंग, अनलोडिंग, रैजिंग, बेकिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कराने को और संवैधानिक करार दिया गया है।

मजदूर हित में उत्पादन कार्य ठेके पर कराने की योजना को अभिलंब स्थगित करने की माँग की। उत्पादन कार्य विभागीय स्तर पर कराने की व्यवस्था मैं भी किसी तरह का व्यवधान नहीं डाला जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हम सभी यूनियन कोई भी संवैधानिक कदम उठाने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी।

Related Posts