Crime

बाइक सवार सिपाही को पिकअप वैन ने टक्कर मारकर किया जख्मी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र सिटी इन होटल के पास चेकिंग में लगे बाइक सवार सुकुमार महतो को अज्ञात पिकअप वैन चालक ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।सहकर्मी पुलिस साथियों ने बताया कि सुकुमार महतो सिटी होटल के सामने nh33 पर चेकिंग ड्यूटी पर थे। आज सुबह नाश्ता के लिए मोटरसाइकिल से वह कहीं जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात पिकअप वैन चालक ने टक्कर मार दी।जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं पिकअप वैन चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भाग निकला है।उसकी तलाश की जा रही है। इधर, सुकुमार महतो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक की उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Related Posts