बोकारो: जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा ने होस्टल में दुपट्टा से फांसी लगाई, मौत**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जवाहर नवोदय विद्यालय बोकारो की एक छात्रा ने विद्यालय के होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली, जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में लाया गया। डॉ शम्भू कुमार के द्वारा जांच के बाद मृत्यु की घोषणा की गई है।*
*छात्रा की पहचान:* छात्रा सिकरिया गांव पालीगंज जिला पटना बिहार की रहने वाली थी और उसने अगस्त 2023 में मिनी मैगरेशन के तहत कम्प्यूटर साइंस में नामांकन किया था।*
*घटना की जानकारी:* होस्टल के कैप्टन और शिक्षकों की सूचना के बाद, छात्रा को बाथरूम में फांसी लगाए होने की खबर से हैरानी हुई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉ की जांच के बाद उसकी मृत्यु की घोषणा की गई।*
*विद्यालय के प्रचार्य का बयान:* विद्यालय के प्रचार्य ने बताया कि छात्रा को मिनी मैगरेशन के तहत भेजा गया था, लेकिन उसने दुपट्टा से फांसी लगाई। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के पश्चात छात्रा के परिजनों को जानकारी दी गई है।*
*पुलिस की कार्रवाई:* मौके पर पहुंची पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और मृत्यु के पश्चात उसके बच्चे के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।